मेष | Aries
नेगेटिव- आपको अपने आवेश तथा गुस्से पर कंट्रोल रखना जरूरी है।
पॉजिटिव- आपको कोई लाभदायक सलाह मिल सकती हैं। आपके अधिकतर काम सहज और आरामदायक तरीके से पूरे हो जाएंगे।
वृष | Taurus
नेगेटिव- बच्चों के साथ कुछ समय जरूर व्यतीत करें तथा उनकी समस्याओं पर भी ध्यान दें।
पॉजिटिव- आपके पर लिया गया कोई खास निर्णय निकट भविष्य में लाभदायक साबित हो सकता है।
मिथुन | Gemini
नेगेटिव- समय अनुसार अपनी लाइफ स्टाइल में भी बदलाव लाना जरूरी है।
पॉजिटिव- फाइनेंस संबंधी कोई रुका हुआ कार्य आज संपन्न हो सकता है। आज ग्रह गोचर आपके पक्ष में है।
कर्क | Cancer
नेगेटिव- अगर कोई यात्रा संबंधी प्रोग्राम बन रहा है, तो उसे स्थगित रखना ही बेहतर रहेगा।
पॉजिटिव- कोई पैतृक संबंधी मसला आपसी सहमति से हल हो सकता है।
सिंह | Leo
नेगेटिव- इस समय रूपए-पैसे के लेनदेन संबंधी किसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है।
पॉजिटिव- स्थान परिवर्तन संबंधी किसी भी योजना को फलीभूत करने के लिए समय अनुकूल है।
कन्या | Virgo
नेगेटिव- आज कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं ले तो अच्छा है।
पॉजिटिव- आज रूटीन की गतिविधियों को स्थगित रख कर अपने वित्तीय योजनाओं संबंधी कार्यों पर अधिक ध्यान दें।
तुला | Libra
नेगेटिव- किसी पड़ोसी अथवा निकट संबंधी के साथ कलह की स्थिति भी बन रही हैं।
पॉजिटिव- आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, तथा पूरी ऊर्जा एकत्रित करके अपने काम पर ध्यान दें।
वृश्चिक | Scorpio
नेगेटिव- अत्यधिक कार्यभार का नकारात्मक प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
पॉजिटिव- किसी पॉलिसी अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बनेगी जोकि लाभदायक भी रहेगी।
धनु | Sagittarius
नेगेटिव- थोड़ा सा संयम और धैर्य रखना आपको कई परेशानियों से बचाएगा।
पॉजिटिव- इस समय परिस्थितियां बेहतर बनी हुई हैं। आत्मविश्वास बनाए रखना आप का विशेष गुण है।
मकर | Capricorn
नेगेटिव- माता पिता समान किसी भी व्यक्ति से मतभेद ना उत्पन्न होने दे।
पॉजिटिव- मित्रों तथा संबंधियों के साथ में मुलाकात के अवसर बनेंगे।आज का दिन काफी हद तक सफलता देने वाला है।
कुंभ | Aquarius
नेगेटिव- भाइयों अथवा नजदीकी संबंधियों के साथ वाद विवाद की स्थिति में शांत बने रहना ही उचित है।
पॉजिटिव- किसी सराहनीय कार्य की वजह से आपको परिवार तथा समाज में मान सम्मान मिलेगा।
मीन | Pisces
नेगेटिव- सब को खुश रखने की प्रवृत्ति आपके कार्यों में व्यवधान डाल सकती हैं।
पॉजिटिव- आय के लिहाज से दिन उत्तम रहेगा। अगर किसी भविष्य संबंधी योजना में पैसा लगाने की सोच रहे हैं।
साल के पहले सप्ताह में बदलेगी इन राशियों की तकदीर