नमस्कार दोस्तों| आज हम जानेंगे How to know about Central Bank of India CIF Number के बारे में| आप में से बहुत से लोग इन दिनों internet पर google बाबा से पूछ रहे हैं How to know about सेंट्रल बैंक of India CIF Number के बारे में| How to know about सेंट्रल बैंक of India CIF Number की जानकारी होना आपके लिए बहुत जरूरी है| Detail में समझाते हैं आपको How to know about सेंट्रल बैंक of India CIF Number? Central Bank Of India IFSC Code भी हम आपको बताने वाले हैं|
दोस्तों, आपको हम How to know about Central Bank of India CIF Number के बारे में बता रहे हैं| ये भी जानिए कि CIF की full form क्या है?
C – Customer
I – Identification
F – File
केवल सेंट्रल बैंक of India ही नहीं, हर बैंक अपने customers को CIF Number generate करके देता है| जिस तरह आपको अपने बैंक account की जरूरत पड़ती है उसी प्रकार आपको कुछ जगहों पर CIF की भी जानकारी देनी होती है| किसी का new account किसी भी बैंक में open किया जाता है तो customers को CIF नंबर भी मिलता है| ये एक डिजिटल file है| इससे customers की bank से related या personal details को सेव रखा जा सकता है| बहुत बार आपको banking के काम के लिए account नंबर के साथ-साथ CIF number की भी जरूरत भी पड़ती है|
Central Bank of India के बारे में भी जान लीजिए|
Table of Contents
Central Bank of India
इस बैंक की स्थापना हुई थी आज से करीब 109 वर्ष पहले| यानी 21 december 1911 में| इसकी स्थापना स्वदेशी आंदोलन से प्रभावित होकर की गई थी| सर सोराबजी पोचखानवाला जो की एक पारसी बैंकर थे उन्होंने ही Central Bank Of India की स्थापना की थी| इस बैंक का मुख्यालय स्थित है मुंबई में| Central Bank of India के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं पल्लव महापात्र|
आज हम आपको बता रहे हैं CIF Number Central Bank Of India के बारे में| CIF Number सेंट्रल बैंक Of India के बारे में जानने के लिए अब आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी| CIF Number सेंट्रल बैंक Of India की जानकारी हम आपको देंगे| दोस्तों, CIF Number एक unique number होता है| अब हम आपको बताते हैं की CIF Number सेंट्रल बैंक Of India का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है? मान लीजिए आपको CIF number नहीं मिला या by chance आप से अपना CIF नंबर misplaced हो गया है तो चिंता की बात नहीं है| इसे प्राप्त करना बहुत ही आसान है| इसे आप online और offline दोनों तरह से प्राप्त कर सकते हैं| CIF Number सेंट्रल बैंक Of India आपको 11 digit में मिलेगा| आपकी detail गुप्त रखी जाती हैं|
दोस्तों, आज हम आपको CIF Number सेंट्रल बैंक Of India के बारे में बता रहे हैं| साथ ही हमने इस बात की भी जानकारी दी की Central Bank Of India का मुख्यालय कहां है?
Central Bank Of India CIF Number का Use
Central Bank Of India CIF Number Bank के लिए सबसे ज्यादा Useful होता है| चलिए एक example से समझाते हैं आपको| Suppose आप net banking को activate करना चाहते हैं या फिर mobile banking के लिए register होना चाहते हैं तो बैंक का employee आपको phone करेगा और verification के लिए कहेगा| तब आपको सेंट्रल बैंक Of India CIF Number की जरूरत पड़ेगी| जब आप सही CIF Number उसे देंगे तो आपका net banking या mobile banking थोड़ी ही देर में activate हो जाएगा| सेंट्रल बैंक Of India CIF Number की मदद से बैंक employee को ये पता लग जाता है की जो व्यक्ति banking service use करने वाला है वो person सही है या कोई Fraud|
दोस्तों आज हम आपको बता रहे हैं कि What is CIF Number in सेंट्रल बैंक Of India? What is CIF Number in सेंट्रल बैंक Of India के बारे में लोग google चाचा से पूछ रहे हैं| What is CIF Number in सेंट्रल बैंक Of India की सही और सटीक जानकारी आपको यहीं मिलेगी| Central Bank Of India CIF Number के बारे में तो हम आपको बता रहे हैं लेकिन आप अपनी सेहत का ध्यान रखिए अंजीर के फायदे आर्टिकल पढ़कर|
अब जान लीजिए की CIF Number in Central Bank Of India का पता कैसे लगाएं|

Net Banking
दोस्तों, अगर आप net banking use करते हैं और आप Central Bank Of India के customer हैं तो आप CIF नंबर पता लगा सकते हैं| इसके लिए आप net banking में login करिए| आपको जो नंबर सबसे top पर दिखाई देगा वही है आप का CIF Number|
M Passbook
अगर आप सेंट्रल बैंक Of India CIF Number के बारे में पता करना चाहते हैं तो आप Cent M-Passbook में login करें| इसके बाद आपको User Profile Option पर जाना है| आपको Central Bank Of India CIF Number पता चल जाएगा|
Customer Care
आप चाहें तो Central Bank Of India CIF Number जानने के लिए सेंट्रल बैंक Of India के Customer Care नंबर 1800 221 911 पर भी कॉल कर सकते हैं|
Central Bank Of India IFSC Code क्या है? क्योंकि अगर आप का account Central Bank Of India की किसी भी ब्रांच में है तो Central Bank Of India IFSC Code के बारे में पता होना आपके लिए जरूरी है|
Central Bank Of India IFSC Code है CBIN0281295. CBI Bank IFSC Code के बारे में हमने आपको बता दिया है| अब आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी बता दें की आखिर CBI Bank IFSC Code क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, हमारे इस article में आप ने जाना की सेंट्रल बैंक Of India CIF Number कहाँ use होता है? Central Bank Of India CIF Number कितने digit का होता है? साथ ही आपको ये भी मालूम चल गया आज की Central Bank Of India CIF Number कैसे पता कर सकते हैं? CBI Bank IFSC Code क्या है ये भी आप ने जान लिया| आपसे फिर होगी मुलाकात एक नई जानकारी के साथ|